औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी विशाल पुत्र छोटेलाल बाल्मीकि ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता के नाम बीते वर्षों में एक पट्टा आवंटित किया गया था। जिससे वह लोग उस पर खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मगर गांव के ही एक दबंग द्वारा उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पीड़ित युवक ने प्रार्थना पत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।ग्राम दौलतपुर निवासी विशाल पुत्र छोटेलाल बाल्मीकि ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते वर्षो उसे सरकार द्वारा एक पट्टा आवंटित किया गया था। जिस पर उसके पिता छोटेलाल खेती-बाड़ी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मगर कुछ समय पूर्व गांव के ही एक दबंग द्वारा फर्जी तरीके से उसे झांसा देकर बैनामा अपने पक्ष में करा लिया। जिसकी जानकारी जब से हुई तो वह खेत पर कब्जा करने के लिए गया। इस पर दबंग ने उसे धमकी दी और उसे वहां से भगा दिया। इस पर पीड़ित द्वारा न्यायालय में धोखाधड़ी का मुकदमा व बैनामा निरस्तीकरण कराए ।