KKR vs DC : Sunil Narine ने Delhi के गेंदबाजों को कूटा, 32 गेंदों पर ठोके 64 रन | वनइंडिया हिंदी

Views 97

Sunil Narine batted at number five against Delhi Capitals as Kolkata Knight Riders found themselves at 42-3 at one stage. The left-hander launched an onslaught along with Nitish Rana, adding 115 runs. Capitals’ strike bowler Kagiso Rabada claimed Narine’s wicket in the 17th over for 64 off 32 deliveries, laced with six fours and four sixes. It was integral in lifting Eoin Morgan’s men to 194-6 in 20 overs. Sunil Narine could not play the last two games; however, made a roaring comeback by playing a match-defining knock and provided the much-needed impetus.


सुनील नरेन, बड़े दिनों के बाद आज असली वाले सुनील नरेन के रूप में दिखे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गजब की पारी खेली. धुआंधार उन्होंने 64 रन ठोक दिए. इस दौरान सुनील नरेन के नल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले. आपको बता दें, सुनील नरेन को पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. और उन्होंने अपना काम कर दिया. हालांकि, दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए नितीश राना उतरे थे. और उन्होंने सुनील नरेन के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को खूब धोया. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए ये मैच और पारी राहत देने जैसी थी. चूँकि, आरसीबी के खिलाफ 84 रन ही टीम बना सकी थी. बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे थे. साथ ही सुनील नरेन भी टीम से बाहर चल रहे थे.


#IPL2020 #SunilNarine #KKRvsDC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS