दशहरे के दिन बुझा घर का इकलौता चिराग, ट्रक ने 12 साल के बच्चे को कुचला

Patrika 2020-10-25

Views 25

यहां चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया-अहरौरा मार्ग पर स्थित अमरा दक्षिणी गांव के पास आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय राजा यादव की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर दिया। दरअसल अमरा दक्षिणी गांव निवासी राजा सुबह साइकिल से मुख्य मार्ग से होते हुए दूध लेकर अहरौरा बाजार जा रहा था की तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही राजा की दर्दनाक मौत हो गयी है । घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था । ग्रामीणों ने घटना के बाद धक्का मारने वाली ट्रक का पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़ लिया । ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया है। मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों को बुलाने के लिए शव को रास्ते में रखकर लगभग 5 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने मुआवजे और जर्जर गरई नदी के पुल पर भारी वाहनों के परिचालन की रोक की मांग को लेकर आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम को समाप्त कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS