RCB vs CSK : Devdutt Padikkal ने Deepak Chahar की गेंद पर लगाया शानदार SIX | वनइंडिया हिंदी

Views 68


Deepak Chahar is getting swing but unfortunately, he has been inconsistent today. The pacer has given away 17 runs in his first 2 overs. He gives Devdutt Padikkal width and the young RCB opener slashes one over the point boundary for a six. Royal Challengers Bangalore finished their innings on 145/6. They scored just 20 runs in the last five overs with Deepak Chahar and Sam Curram combining to share five wickets. Kohli smashed his 200th six in the IPL as he and AB de Villiers added 82 runs for RCB’s third wicket.

आरसीबी के लिए देवदत्त पड्डीकल एक गिफ्ट है. कमाल के बल्लेबाज हैं. और इस सीजन देवदत्त ने ये साबित भी किया है. आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए देवदत्त पड्डीकल ने कई बढ़िया पारी खेली है. और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई हैं. किसी भी बल्लेबाज के लिए आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा हथियार होता है. अगर आप खुद पर यकीन करते हैं तो फिर आग में भी चल सकेंगे. हिम्मत आ जाती है. देवदत्त पड्डीकल में वो हिम्मत है. जब पहले मैच में ही उन्होंने डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. वो कमाल की इनिंग्स थी. और क्रिकेट के पंडितों ने इस बल्लेबाज की सराहना भी इसलिए की है. इंटेंट है और रनों की भूख है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खिलाफ देवदत्त पड्डीकल दीपक चाहर की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. इनसाइड आउट और छक्का. कमाल का शॉट था ये.

#IPL2020 #RCBvsCSK #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS