दशहरा उत्सव समारोह प्रसारण के लिए प्रमुख चौराहों पर एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी

Bulletin 2020-10-25

Views 9

शाजापुर:  कोरोना के संकट अभी विद्यमान हैं, लॉकडाउन हटा है| कोरोना नही। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि 26 अक्टूबर 2020 को मनाये जाने वाले दशहरा उत्सव जरूर मनाऐ, किन्तु सावधानी भी बरते। प्रशासन ने आम नागरिको से अनुरोध किया है कि स्टेडियम में मनाए जाने वाले सार्वजनिक दशहरा पर्व पर भीड़ से बचे और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से दूर रखे और संकल्प ले कि "जब तक दवाई नही-तब तक ढिलाई नही" नगरपालिका शाजापुर द्वारा दशहरा उत्सव समारोह के सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका सीएमओ श्री भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि दशहरा उत्सव समारोह का 26 अक्टूबर 2020 को शाम 6 बजे से डिजियाना केबल नेटवर्क के स्थानीय चैनल क्रमांक-122 पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। साथ ही नगर के मुख्य चौराहों आजाद चौक,फव्वारा चौराहा, बस स्टेंड, और महूपुरा चौराहा पर एल.ई.डी. के माध्यम से समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा टाईम मिडिया नेटवर्क के यू टूयुब चैनल आदि चेनलौ पर लाईव प्रसारण रहेगा| 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS