विजय दशमी के अवसर पर रावण और मेघनाथ का पुतला दहन
#Vijaydasmi #Megnath #Avsar #ravan #putla dahan
बिजनौर रामलीला मैदान में आज विजय दशमी के अवसर पर रावण ओर मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान रामलीला में लोगो की भारी भीड़ जमा थी।पुलिस ने रावण दहन के दौरान रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम कर रखे थे।रावण दहन से पहले रामलीला मैदान में आतिशबाजी भी की गई।कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिये रामलीला मैदान में सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को लगाया गया था।