Chief Minister Nitish Kumar is busy campaigning in view of Bihar Assembly elections. In this sequence, CM Nitish Kumar is addressing several public meetings in a day. Meanwhile, on Sunday, Nitish Kumar arrived in Madhubani in Bihar to address a public meeting and gave details of the development work of his government here and also targeted the work of the previous government.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार में जोरों से लगे हैं. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार एक दिन में कई-कई जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच, रविवार को नीतीश कुमार बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और यहां अपने सरकार के विकास कार्यों का ब्यौरा दिया साथ ही पिछली सरकार के काम को लेकर निशाना भी साधा.
#BiharElection2020 #Madhubani #CMNitishKumar