कोरोना वैक्सीन को लेकर आने वाले दिनों में अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. दरअसल 11 वैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज यानि कि आखिरी चरण में है. यही नहीं 5 वैक्सीन को Limited Approval भी मिल चुका है.ऐसे इस वीडियो के जरिए जानिए वैक्सीन की रेस में कौन सा देश और कौन सी कंपनी चल रही है सबसे आगे. साथ ही साथ जानिए कब तक आपको मिल पाएगी कोरोना से निजात दिलाने वाली वैक्सीन और क्या है वैक्सीन से जुड़े सबसे ताजा अपडेट्स, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग