IPL 2020 KKR vs KXIP: KL Rahul और Eoin Morgan करेंगे Playing XI में बदलाव | वनइंडिया हिंदी

Views 186

Kolkata Knight Riders and Kings XI Punjab, after winning their last league game, seem to have leapfrogged other teams in the race for a top four finish. KKR, after a series of inconsistent performances, produced a near-perfect game as they defeated a strong Delhi Capitals side by 59 runs. KL Rahul-led KXIP, who were once languishing at the bottom, have won four matches on the trot.

लगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है जबकि केकेआर के 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है।पंजाब एक जीत से शीर्ष चार में पहुंच जाएगा जबकि केकेआर अगर जीत दर्ज करता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी मजबूत हो जाएगी। प्लेऑफ की दौड़ अब काफी कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें सोमवार को जीत के महत्व को अच्छी तरह से समझती हैं। किंग्स इलेवन की टीम शानदार फॉर्म में है।

#IPL2020 #KKRvsKXIP #PlayingXI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS