लखनऊ- UP बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा मे महिलाबाद से टॉप करने वाली बेटी बनी 2 घण्टे के लिए महिलाबाद थाना अध्यक्ष। 2020 UP बोर्ड परीक्षा मे 600/543 अंक प्राप्त करने वाली चांदनी ने 2 घंटे के लिए संभाला मलिहाबाद थाने का चार्ज। थाने का चार्ज लेते ही चांदनी ने एक मामले को दर्ज करवा कर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश। पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं कार्यशैली एवं व्यवहार को लेकर दे रही है सीख।