विजयादशमी के अवसर डीआरपी लाइन में पुलिस अधिकारियों द्वारा विधि विधान से हवन कर शस्त्र पूजन किया गया। दरअसल असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व दशहरे की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन किया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया और फिर हर्ष फायर किए। दशहरे के दिन हर वर्ष डीआरपी लाइन पहुंचकर अधिकारी विशेष पूजन करते हैं। अधिकारियों ने सबसे पहले शस्त्रागार का निरीक्षण किया और इसके बाद विशेष पूजा कर शस्त्र पूजन किया, जबकि बाद में अधिकारियों ने हर्ष फायर किए। साल भर में दशहरा ही एक ऐसा वक्त होता है जब हथियारों का परीक्षण हो पाता है।