नवरात्रि पर्व पर तालाब में नहाने गई तीन किशोरियों की डूबने से हुई म्रत्यु

Patrika 2020-10-26

Views 9

नवदुर्गा पर्व के दौरान बालिकाओं द्वारा नौरता का भी पर्व मनाया जाता है। इसी नौरता पर्व के अंतिम दिन दो अलग अलग गांव की कुछ बालिकाएं जब तालाब पर स्नान के लिए गई हुई थी । उसी दौरान नहाते समय तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई । जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बालिकाओं की मौत से उनके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हाल ही में दो ताजी घटनायें थाना पाली के ग्राम बँट और थाना बानपुर क्षेत्र के बरतला की है।
बताया गया है कि बंट गांव और बरतला में गांव की ही कुछ लड़कियों ने नोरता पर्व मनाया था। दशहरा के दिन जब गांव की सभी लडकिया एकत्रित होकर गांव के ही तालाब पर स्नान कर रही थी तभी बंट में 11 वर्षीय शुभी रावत पुत्री राजीव रावत और 15 वर्षीय नयनसी पुत्री ब्रगभान पटेल का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई । तभी वहां मौजूद अन्य लड़कियों ने शोर मचाया, लड़कियों के शोर की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी में डूबी लड़कियों को बाहर निकालकर तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । तो वहीं बरतला में नौरता के लिए तालाब में नहाने गई रानी पुत्री संतोष यादव उम्र लगभग 15 वर्ष की
तालाब में डूब में डूबने से मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरी परीक्षण के बाद ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बंट की दोनों ही किशोरियों की मौत से उनके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई। तो वहीं बताया गया कि मृतिका संतोष परिवार में
इकलौती पुत्री थी परिवार में पुत्री की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । गांव के कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब चुकी थी खोजबीन करने के पश्चात वह है तालाब में गहराई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही किशोरियों की शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS