शामली के कैराना में विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय,में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के सशक्तिकरण हेतु आत्मरक्षा शिविर का जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा समापन किया गया। शामली के कैराना में स्थिति विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के सशक्तिकरण हेतु आत्मरक्षा के लिए 9 दिवसीय मार्शल आर्ट कैम्प का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा किया गया इस अवसर पर जनपद की 14 चयनित नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने छात्रों के द्वारा दिखाए गए करतबों एवं रंगोली की प्रशंसा करते हुए छात्रों को शारीरिक रूप से सशक्त होने के साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त बनने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी ने नारी के सशक्तिकरण को वक्त की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।