Bruna Abdullah is 34 years old. On this special occasion we are going to show you some great pictures of this Brazilian origin actress. In these pictures, Bruna Abdullah is seen posing in bikini. Bruna Abdullah is very fond of water. This is the reason Bruna Abdullah is often seen spending time on the beach and stays around the swimming pool at home.
ब्रूना अब्दुल्ला पूरे 34 साल की हो चुकी हैं, इस ब्राजीलियन मूल की अदाकारा की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इन तस्वीरों में ब्रूना अब्दुल्ला बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं। अपनी बेटी का ख्याल रखने के साथ साथ ब्रूना अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती हैं । ब्रूना अब्दुल्ला को पानी से बहुत लगाव है। यही वजह है जो ब्रूना अब्दुल्ला अक्सर समंदर किनारे समय बिताती नजर आती हैं और घर पर वह स्वीमिंग पूल के आसपास रहती हैं। ब्रूना अब्दुल्ला अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं। शादी के बाद ब्रूना अब्दुल्ला ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने इसाबेला रखा है। ब्रूना अब्दुल्ला कई बार सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर कर चुकी हैं।
#BrunaAbdullahBikni #BrunaAbdullahLatest #BrunaAbdullah