Neha Kakkar and Rohanpreet are married and photos of both are becoming very viral on social media. How happy the two were, it was evident from their photo itself. Neha and Rohanpreet's wedding were also attended by many celebrities and Punjabi singers, who sang their hit songs and congratulated Neha Kakkar for her wedding. From turmeric to phere Neha Kakkar looked very beautiful and her dress, makeup, jewelery made the fans crazy. Now if a wedding is coming to your house or your own wedding is near, then here we have brought new ideas for you. You understand absolutely right, from Neha's makeup to dress we will give you all the tips and information.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी हो चुकी है और दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों कितने खुश थे, यह बात तो उनकी फोटो से ही जाहिर हो रही थी। नेहा और रोहनप्रीत की शादी में कई सेलिब्रिटी और पंजाबी सिंगर भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने हिट गाने गाकर से नेहा कक्कड़ को शादी की बधाईयां दीं। हल्दी से लेकर फेरे तक नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी ड्रेस, मेकअप, ज्वेलरी ने फैंस को खूब दीवाना बनया। अब अगर आपके घर में किसी शादी आने वाली है या आपकी खुद की शादी नजदीक है, तो यहां हम आपके लिए नए आइडिया लेकर आए हैं। आप बिल्कुल सही समझ रही हैं, नेहा के मेकअप से लेकर ड्रेस तक हम आपको सभी टिप्स और जानकारी देंगे।
#NehaKakkarWeddingLehenga #NehaKakkarMakeupTips