The BCCI on Sunday announced the IPL 2020 playoffs and final schedule which will get underway once the league matches get over on November 3. The business end of the tournament will be held in Dubai and Abu Dhabi. The first Qualifier will be held on November 5 in Dubai followed by the Eliminator on November 6 in Abu Dhabi.
बीसीसीआई ने बताया कि पहला क्वालीफायर 5 नवंबर को पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच दुबई में खेला जाएगा। 6 नवंबर को अबु धाबी में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा जबकि 8 नवंबर को अबु धाबी में ही क्वालीफायर एक की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर दो मुकाबला होगा। आईपीएल का फाइनल क्वालीफायर एक और क्वालीफायर दो की विजेता टीमों के बीच 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
#IPL2020 #Playoff'sSchedule #BCCI