शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित पशुपीठ के निकट ट्रेक्टर ट्राली चालक द्वारा बाईक सवार को टक्कर मार दिए जाने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खेलकला निवासी सलमान पुत्र महमूद सोमवार को अपनी बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से शामली आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित पशुपीठ के निकट पहुंचा तो इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली चालक ने अपना संतुलन खोते हुए बाईक में जोरदार टक्कर मारते हुए बाईक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक मौके पर ट्रेक्टर ट्राली छोडकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह का कहना है कि दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर ट्राली कब्जे में ली गई है।