जबलपुर .मस्ताना चौक विजय दशमी के दिन जय मा दुर्गा उत्सव समिति कुआ वाली माई के दरबार में लगा है भक्तों का तांता। विगत 40 वर्षों से लगातार मा की प्रतिमा की स्थापना करते हुए चले आ रहे है। जहां देशभर में कोरोना संकरमर तेज़ी से पैर पसार रहा है वहीं जय मा दुर्गा उत्सव समिति कुआ वाली माई के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल दिस्तेंसिंग का खयाल रखते हुए पंडाल और आने जाने वाले भक्तो के हिसाब से तैयारी की है।