370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? क्या महबूबा मुफ्ती की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा, संबित भाई की बातों पर मुझे हंसी आ रही है, क्योंकि मैंने बिहार चुनाव प्रचार से पहले ही ट्वीट कर दिया था कि अब महबूबा मुफ्ती को छोड़ दिया जाएगा. अगर कोई इस देश का नुकसान कर रहा है तो वो भारतीय जनता पार्टी है, जो इस तरह की राजनीति कर रही है. #Why370 #DeshKiBahas