बाजरा के खेत में 12 वर्षीय किशोरी का मिला अव्यवस्थित अवस्था में शव

Bulletin 2020-10-27

Views 3

अजीतमल औरैया कोतवाली क्षेत्र अजीतमल के अटसू चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा झावर बल्लापुर कक्षा पांच की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की अटसू चौकी के अंतर्गत पूर्वा झावर बल्लापुर निवासिनी कक्षा 5 की 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उक्त छात्रा सात बहनों में सबसे छोटी है । बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ जाने से दुखी कमला देवी( मृतका की मां) ने अपनी बेटियों को बड़े लाड प्यार मेहनत मजदूरी कर पाला पोसा है। अपनी सभी बहनों में सबसे छोटी होने के चलते आज शाम लगभग 4:00 बजे मृतका खेतों पर बकरियां चराने के लिए गई हुई थी। शाम लगभग 6:00 बजे बकरियां जब घर पर अकेली ही पहुंची, तो मृतका की मां को चिंता हुई गांव में इधर-उधर एवं खेतों में खोजबीन की तो पास ही में स्थित बाजरे के खेत में मृतका की लाश अस्त-व्यस्त अवस्था में पाई गई। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS