Bollywood singer Neha Kakkar and her boyfriend Rohanpreet Singh have become one. Both of them got married in Gurudwara on Saturday 24 October and the reception took place on Monday. Now photos and videos of this wedding and reception are becoming very viral on social media. After the wedding at the gurudwara, both of them made grand celebrations in the evening, in which special guests of the industry along with family members attended. But one thing that is getting the attention of people now is Neha's wedding outfits and her poses in photos.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह एक हो गए हैं. दोनों ने शनिवार 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में शादी की और सोमवार को रिसेपशवन हुआ अब इस शादी और रिसेपशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गुरूद्वारे में शादी के बाद दोनों ने शाम को ग्रैंड सेलिब्रेशन किया, जिसमें परिवार के लोगों संग इंडस्ट्री के खास मेहमान शामिल हुए. लेकिन एक चीज जिसकी तरफ अब लोगों का ध्यान जा रहा है वो है नेहा के शादी के ऑउटफिट और फोटोज में उनके पोज.
#NehaKakkar #NehaKakkarReception