जबलपुरः सरेराह कार चालक ने की सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश, बोनट पर घसीटा, फिर गिरा कर भागा

Bulletin 2020-10-27

Views 49

जबलपुर में एक कार ने ट्रैफिर रूल्स का उल्लंघन किया। लेकिन सबइंस्पेक्टर ने कार्रवाई के लिए जब उसे रोका तो बहस करने लगा। कार्रवाई के दौरान कार से सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश की। दरअसल मामला रविवार देर रात टीआई क्रासिंग के पास का है। पुलिस के सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर यादव ने रॉन्ग साइड से जा रही एक कार को रोका। पहले तो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी से बहस की लेकिन जब एसआई गाड़ी का नंबर नोट करने के लिए आगे आया तब कार ड्राइवर ने कार चलाकर उसे घायल करना चाहा। गनीमत रही की इस दौरान एसआई उछलकर कार के बोनट पर बैठ गए। तभी ड्राइवर ने अचानक से कार तेजी से आगे बढ़ा दी। उसी हालत में यादगार चौक तक ले गया। वहां उसने ब्रेक लगाया तो एसआई गिर गया। इसके बाद वह तेजी से कार लेकर फरार हो गया। फिलहाल फरार डाईवर की तलाश की जा रही है।
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS