Republican Party President and Union Minister Ramdas Athawale has been found to be Corona positive. Ramdas Athawale has been admitted to a hospital in Mumbai. On Monday, Ramdas Athawale had given membership of RPI to Payal Ghosh, since then his body started experiencing pain and phlegm, after which he got his corona test done. Ramdas Athawale was found positive in this test.
रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रामदास अठावले को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को रामदास अठावले ने पायल घोष को RPI की सदस्यता दिलाई थी, उसके बाद से ही उनके बदन में दर्द और कफ की समस्या सामने आने लगी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया. इस टेस्ट में रामदास अठावले पॉजिटिव पाए गए.
#RamdasAthawale #CoronaPositive #oneindiahindi