SRH vs DC: David Warner की Team को रौंदकर Delhi करना चाहेगी Playoffs के लिए Qualify| वनइंडिया हिंदी

Views 66


Sunrisers Hyderabad and Delhi Capitals will eye a winning return as they square off in Match 47 of the Dream11 Indian Premier League 2020 at the Dubai International Cricket Stadium on Tuesday. SRH, who have secured 4 wins from 11 matches, are currently in the bottom half of the points table while DC, who have 7 wins from 11 games are placed on the second spot in the standings


इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 47 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होगी। सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अगर इस मैच को जीतता है तो दिल्ली कैपिटल्स इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन जायेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 11 मैच के बाद भले ही महज 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट काफी अच्छा है और यही वजह है कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली यह टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है।

#IPL2020 #DCvsSRH #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form