जयपुर। राजस्थान की जोधपुर एसीबी टीम ने मंगलवार को राजधानी जयपुर के एक होटल में कार्रवाई कर पुलिस कांस्टेबल नरेशचंद मीणा को उत्तर प्रदेश के दवा कारोबारी से दस लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत की यह राशि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर पुलिस थाने में दर्ज एनडीपीसी एक्ट के मामले में मदद के नाम पर ली गई थी।