इटावा: जनपद में बने मंदिरों पर लगातार भक्तों का आना जाना जारी हैं और भक्तों को कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिये क्षेत्रीय सभासद श्री शरद बाजपेई लगातार मंदिरों को सैनिटाइज करवा रहे हैं। इसी दौरान शरद बाजपेई कर्मचारी के संग जनपद के तमाम मंदिरों पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंदिरों को सैनिटाइज करवाया।