आईपीएल मैच पर सट्टा खेलना पड़ा भारी, पुलिस ने किया यह काम

Patrika 2020-10-28

Views 4

आईपीएल मैच पर सट्टा खेलना पड़ा भारी, पुलिस ने किया यह काम
#Ipl match pr #Satta khelna #Pada bhari #Police ne kiya yah kaam
मेरठ आईपीएल पर सटटा लगाते हुए मेडिकल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही अभियुक्तों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पकडे गए आरोपियों के नाम पंकज मैहंन्दीरत्ता निवासी मकान न0 59 मयूर विहार फेस-2 शास्त्री नगर मैडिकल मेरठ और अन्नू शर्मा निवासी फ्लैट न0 9 गली न0 1 अजन्ता कालोनी थाना मेडिकल मेरठ हैं। पकडे गए सटोरियों ने बताया कि वे लोग आनलाइन सटटा लगाने का काम करते थे। उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग कैसे आनलाइन सटटा लगाने का काम करते हैं। सीओ सिविल लाइन सटटेबाजों के कोडवल्र्ड सुनकर हैरान हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS