शाजापुर- हर साल की तरह इस साल भी शहर में देखने को मिली हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल हिंदु उत्सव समिति के सदस्यों का मोहर्रम कमेटी शाजापुर के द्वारा सासा बांध का और हार पहना का किया गया स्वागत। जिसमें मोहर्रम कमेटी के सदर ने बताया हर साल हमारे बड़े पूर्वजों हिंदू उत्सव समिति का स्वागत किया करते हैं। इसलिए परंपरा बहुत सालों से चली आ रही है। इसलिए हम मोहर्रम कमेटी की ओर से हर साल स्वागत करते हैं।