नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज (बुधवार) 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है। कुछ दिन पहले राज्य में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के सपोर्ट में रोड शो के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी औरंगबाद के ओबरा विधानसभा पहुंची थीं। चुनाव प्रचार से लौटने के दो दिन बाद एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लोजपा के उम्मीदवार पर संगीन आरोप लगाए हैं।