NIA has launched a major crackdown on terror funding in Jammu and Kashmir and conducted raids on NGOs and journalists across 10 locations in Kashmir and one Bengaluru on Wednesday morning.NIA sources have said terror operations were being funded by sourcing funds from foreign countries in the name of business, religious works and other social works by these organisations in Jammu and Kashmir.Watch video,
टेरर फंडिंग के मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा है. यहां पर गैर सरकारी संगठनों के द्वारा जम्मू-कश्मीर के आतंकियों को धन पहुंचाया जा रहा था. एनआईए ने कश्मीर में 10 स्थानों पर छापा मारा है. इनमें 9 श्रीनगर में और एक बांदीपोरा में हैं. बेंगलुरु में भी एक स्थान पर छापा मारा गया है. जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया है उनमें पत्रकार, गैर सरकारी संगठन शामिल है. देखें वीडियो
#NIA #TerrorFunding #Kashmir