बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को मतदान होंगे। इस बीच महागठबंधन के नेता जमकर जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार को एक बार फिर घेरा है। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी और लॉकडाउन दोनों एक ही था। इसका मक़सद छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को ख़त्म करना था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। वो जानते हैं कि वह झूठ बोल रहे थे और लोग भी इसे जानते हैं। मैं गारंटी देता हूं, अगर पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि वह 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो भीड़ उनका पीछा करेगी।’ वहीं उन्होंने कहा की पहली बार दशहरा पर रावण नहीं, नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जा रहा और यह देखकर उनको अच्छा नहीं लगाया।
इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा। देखिए...