Tourist places closed due to Corona epidemic and lockdown have once again started buzzing with tourists. Recently, the government of Uttarakhand and Himachal Pradesh have lifted restrictions on tourism. After this, tourists have now booked tickets in advance. Due to this, hotels have been packed in tourism hotspots in Uttarakhand and Himachal Pradesh.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बंद पड़े पर्यटन स्थल एक बार फिर सैलानियों से गुलजार दिखने लगे हैं। पिछले दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटन में लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसके बाद पर्यटकों ने अब अडवांस में टिकट कराना बुक कर दिया है। इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म की हॉटस्पॉट जगहों में होटल पैक हो चुके हैं।
#HimachalPradesh #Tousrist #HotelFull