Neha Kakkar Rohanpreet Singh का Grand Reception में Cake Cutting FULL VIDEO . नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते 24 अक्तूबर को शादी रचाई थी। उन्होंने दिल्ली के एक गुरूद्वारा में फेरे लिए थे। इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस यादगार दिन पर खूब मस्ती और हंगामा हुआ था। अब नेहा, सिंह परिवार की बहू बन चुकी हैं। ससुराल पहुंचीं नेहा का कैसे स्वागत हुआ, इसका एक वीडियो सामने आया है। ग्रैंड रिसेप्शन में नेहा रोहनप्रीत संग केक काटती नजर आई जिसमें दोनों मस्ती भी कर रहे थे ।
#NehaKakkarRohanpreetCakeCutting