MI vs RCB : Bangalore के खिलाफ मैच खेलने नहीं उतरे Rohit Sharma, जानिये वजह| वनइंडिया हिंदी

Views 97

While Rohit Sharma was seen batting in the nets on Monday hours after he was left out of the India squads for the Australia tour, the Mumbai Indians captain did not take the field in their crunch match against Royal Challengers Bangalore on Wednesday. Rohit Sharma missed his 3rd successive match of IPL 2020 as he did not take the field for Mumbai Indians against Royal Challengers Bangalore in the battle of the table-toppers at the Zayed Stadium in Abu Dhabi. It was Kieron Pollard who walked out for the toss along with Virat Kohli before the defending champions opted to bowl.

आईपीएल के 48वें मुकाबले पर हर किसी की नजर थी. वो इसलिए कि रोहित शर्मा खेलते हैं या नहीं? क्या रोहित शर्मा फिट होकर मैदान में उतरेंगे? मन में कई सवाल थे. और जवाब भी मिल गया. रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने नहीं उतरे. उन्हें इस मैच से भी बाहर देखा गया. इसके पीछे की वजह ये है कि रोहित शर्मा फिट नहीं हैं और मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर कीरोन पोलार्ड कप्तानी करते हुए नजर आए. टॉस के वक्त पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान देखे गए. हालांकि, खबरें ये चल रही है कि रोहित शर्मा नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं. बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहितके लिए नहीं चुने गए.

#IPL2020 #RCBvsMI #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS