After the murder-case of student Nikita Tomar in Ballabhgarh area of Haryana, the family of the main accused has denied having an angle of love jihad in the case. The accused's uncle and BSP MLA Javed has said that love is not a subject of jihad in this case, but whoever is guilty should be punished. Earlier there have been allegations that Nikita was killed by a boy named Tausif, who was pressurizing him to convert. And big news of the day.
हरियाणा के बल्लभगढ़ इलाके में छात्रा निकिता तोमर की हत्या के बाद मुख्य आरोपी के परिवार ने इस मामले में लव जिहाद का ऐंगल होने से इनकार किया है। आरोपी के चाचा और बीएसपी के विधायक जावेद ने कहा है कि इस मामले में लव जिहाद का कोई भी विषय नहीं है, लेकिन जो भी दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि निकिता की हत्या तौसीफ नाम के लड़के ने की है, जो कि उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #NikitaMurderCase #OneindiaHindi