Former chief minister Keshubhai Patel, who led the first BJP government in Gujarat in 1995, passed away at 93 years at a hospital in Ahmedabad where he was rushed Thursday morning following healthcomplications. Former Gujarat CM Keshubhai Patel passed away, know how his political journey was ?
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. केशुभाई पटेल को सांस लेने में दिक्कतों के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ समय पहले उन्हें कोरोना भी हुआ था, लेकिन रिकवर हो गए थे. 30 सितंबर को ही सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के दोबारा अध्यक्ष चुने गए थे. वीडियो में जानिए कैसा रहा केशुबाई पटेल का राजनीति सफर.
#FormerCMKeshubhaiPatel #KeshubhaiPatelPassesAway #Gujarat