शाजापुर समाजिक नेता राधेश्याम मालवीय एवं मनोहर सिंह कटारिया ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2020-10-29

Views 9

शाजापुर समाजिक नेता राधेश्याम मालवीय एवं मनोहर सिंह कटारिया ने शाजापुर एसपी क ज्ञापन दिया है ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनों उन पर शहजाद नाम के व्यक्ति ने रुपए लेँन देने का आरोप लगाया था|  जिसका उन्होंने का आवेदन भी दिया था जिसकी अभी तक जाच कहां तक पहुंची है एवं झूठे आरोप लगाने वाले शहजाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है| 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS