Blue Moon 2020 October: 31 अक्टूबर को पहली बार दुर्लभ चांद का दीदार, जानें क्या है ब्लू मून ... 31 अक्टूबर यानी हैलोवीन के दिन आसमान में पहली बार ब्लू मून नजर आएगा. इस खास पल के हम सब साक्षी बनने वाले हैं. कोरोना संकट ने 2020 में पूरी दुनिया को बुरा दौर दिखाया है. लेकिन 31 अक्टूबर को होने जा रही ये खगोलीय घटना आपको एक सुखद अनुभव दे सकती है. जानिए ब्लू मून आखिर क्या है.ब्लू मून एक असामान्य घटना है जो कि हर दो या तीन साल में देखने को मिलती है. लेकिन वर्ष 2020 में दिखने वाले इस नीले चंद्रमा को दोबारा देखने के लिए 2039 तक का इंतजार करना पड़ेगा. 'ब्लू मून' अर्थात 'नीला चांद' कहलाने वाला यह दुर्लभ नजारा लोगों के लिए काफी खास होगा.
#BlueMoon2020October #BlueMoon2020Live #BlueMoon31October2020