मेरठ जनपद के सरधना में गुरुवार सुबह एक मकान में तेज धमाका हुआ। बता दें यहां अवैध पटाखें बनाने का काम किया जा रहा था. धमाके के साथ दो मंजिला मकान भी भरभराकर ढह गया. मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है.#Meerutblast #sardhanablast #Uttarpradeshnews