मामूली विवाद में युवक चढ़ा टावर पर, मचा हड़कंप

Patrika 2020-10-30

Views 6

मामूली विवाद को लेकर एक युवक टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद उसने अपनी समस्या को लेकर न्याय की मांग की। इस दौरान उसने टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। युवक के हंगामा करने के उसने जान देने की कोशिश की जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी जिसके बाद युवक को टावर से उतारने के प्रयास किए गए।

कन्नौज के हसेरन ब्लॉक मुख्यालय के पास बने टावर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पीड़ित युवक सड़क व नाली के न बनने से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े पीड़ित युवक ने जान देने की बात कहते हुए न्याय की मांग करने लगा। युवक के टावर पर चढ़कर हंगामा करने से मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसकी सूचना पर मौके पहुंचे चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह राठौर ने भीड़ को हटाया। इसके बाद युवक को उतरवाने का प्रयास किया। ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी के युवक को काफी देर तक समझाते हुए टावर से नीचे नहीं उतारने का प्रयास करते रहे।

कन्नौज जिले के हसेरन विकासखंड की ग्राम पंचायत राजपुर करना के रहने वाले पीड़ित 25 वर्षीय युवक नरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मानसिंह अपने पिता की अकेली संतान है उसने बताया कई वर्षों से हम बहुत परेशान हैं। हमारा घर परिवार परेशान है घर के पास के दबंग विपक्षी जय वीर सिंह, शिवराम सिंह, सर्वेश कुमार पुत्र शिवराम सिंह, दबंगई के चलते सड़क व नाली नहीं बनने दे रहे हैं जिसके चलते हमारे घर के सामने पानी भरा रहता है। कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। एसडीएम तिर्वा को लिखित सूचना दी थी उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों का निस्तारण किया था फिर भी दबंगई से व्यक्तियों ने सड़क व नाली का कार्य नहीं होने दिया। कई बार पीड़ित ने ब्लॉक मुख्यालय पर सूचना दी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसी परेशानी को लेकर परेशान होकर युवक ने टावर पर चढ़कर जान देने की कोशिश की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS