सीतापुर -थाना रेउसा इलाके संदिग्ध परिस्थितियों में महिला को लगी गोली लग गयी ,गोली लगनी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया, घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है,महिला की हालत नाजुक बनी हुई ह, स्थानीय पुलिस घायल महिला की देखरेख में लगी हुई है,गोली लगने का कारण स्थानीय पुलिस पता कर रही है।