Bollywood singer Neha Kakkar is now Mrs. Singh. Neha Kakkar made a 'Vyah' on 24 October at a gurdwara in Delhi with Punjabi singer Rohanpreet Singh. Neha and Rohan's wedding photos are becoming quite viral on social media.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अब मिसेज़ सिंह हो चुकी हैं। नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लेकर ‘व्याह’ रचा लिया। नेहा और रोहन की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
#NehaKakkar