नजरबंदी से छूटने के बाद पीडीपी अध्यक्ष (PDP President) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अपने बयानों से एक बार बार फिर घाटी का अमनचैन बिगाड़ने की कोशिशें शुरु कर दी हैं। कभी वो तिरंगे के खिलाफ बयान देती हैं तो कभी लद्दाख सीमा को लेकर ऊल-जलूल बातें बोलती हैं। अब तो महबूबा ने पूरे जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के हालातों की तुलना जेल से कर दी है। ऐसे में एक अहम सवाल ये उठता है कि महबूबा के इन बयानों से कहीं घाटी की शांति प्रक्रिया पटरी से तो नहीं उतर जाएगी?
#mehboobamufti #jammukashmir #indiannationalflag