भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर जगह जगह रैली कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए मनोज तिवारी को बेतिया जाना था, जिसके लिए वो सुबह के करीब 10 बजे पटना से रवाना भी हुए था। पर उनका हेलीकाप्टर बेतिया में लैंड नहीं हो सका। बताया जा रहा है की हेलिकॉप्टर की तकनीकी रेडियो की खराबी के कारण कंट्रोल के लोगों से संपर्क टूट गया और हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। इसके बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा। लिसके बाद हेलिकॉप्टर पटना हवाई अड्डे पर वापस आ गया जहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। कल्याणपुर के शीतलपुर में मनोज तिवारी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों का आशीर्वाद है, जो सही सलामत आपके बीच खड़ा हूं।