कोरोना स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज बेरछा, कालीसिंघ अकोदिया, कालापीपल रेलवे स्टेशन पर नही: इतनी उपेक्षा क्यो

Bulletin 2020-10-30

Views 1

शाजापुर: कोरोना काल में चल रही स्पेशल ट्रेनों का स्टापेज बेरछा रेलवे स्टेशन पर एक माह के लगभग बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। जिससे बेरछा के आसपास के सैंकड़ों ग्रामवासी परेशान हैं। हमारे जनप्रतिनिधि इस मामले पर मौन क्यों है। ज्ञात रहे विगत दिनों प्रेस क्लब बेरछा ने ट्रेन बंद होने से सैकड़ों मजदूर बेरोजगार शीर्षक पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी| इसके बावजूद भी बेरछा, कालीसिंघ,अकोदिया व कालापीपल जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कोरोना स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज नही होने से बीमार, दुखी,जरूरतमंद आमजनों को दो हजार से पाँच हजार में भाड़े की गाड़ियाँ कर आवागमन करना पढ़ रहा है। जबकि इनके इस दर्द को जनप्रतिनिधि क्यों महसूस नही कर पा रहे है| यह विचारणीय है जिले के मुख्यद्वार बेरछा रेलवे स्टेशन ट्रेनों पर स्टापेज नही होने से शाजापुर के भोपाल,जबलपुर,दिल्ली सहित बड़े शहरों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भी इसका खामियाजा भुगतना पढ़ रहा है| 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS