राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी की एसओपी
स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश
आपस में लंच भी शेयर नहीं कर सकेंगे बच्चे
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोरोना लॉकडाउन के बाद खुलने वाले स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई फुल कमीशन की बैठक में आयोग के सभी सदस्य, अधिकारी जुड़े और उन्होंने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी करने का निर्णय लिया। इस दौरान संगीता बेनीवाल ने कहा कि राज्य में 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाने हैं लेकिन कोरोना के मद्देनजर विद्यार्थियों,अध्यापकों, अभिभावकों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए।