KXIP vs RR : Chris Gayle की तूफानी पारी पर झूम उठी Punjab की मालकिन Preity Zinta | वनइंडिया हिंदी

Views 269

Rajasthan Royals (RR) have been handed a target of 186 runs after Kings XI Punjab (KXIP) posted a total of 185 runs for the loss of four wickets. Chris Gayle was the highest run-scorer, smashing 99 runs off 63 deliveries. Gayle's innings comprised of six boundaries and eight sixes. The Windies cricketer further completed 1000 T20 sixes during his sublime knock. English pace-bowler Jofra Archer was the pick of the bowlers, accounting for two wickets. The two teams are battling it out in the 50th match of Indian Premier League (IPL) 2020 at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.

क्रिस गेल, प्यार से लोग इन्हें यूनिवर्स बॉस बुलाते हैं. और क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बॉस वाला ही काम किया है. कमाल की पारी खेली. और पचासा लगा दिया. छक्के के साथ क्रिस गेल ने पचासा पूरा किया. और गेल के अर्धशतक पर किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन ख़ुशी से झूम उठी. क्रिस गेल ने राहुल तेवतिया की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया. कोना बनाते हुए गेंद सीधे बाउंड्री के पार छह रनों के लिए चली गयी. उस वक्त क्रिस गेल 44 रन के स्कोर पर थे. उन्होंने ये कारनामा मात्र 33 गेंदों पर ही किया. साथ ही आईपीएल सीजन 2020 में क्रिस गेल ने तीसरा अर्धशतक पूरा किया.

#ChrisGayle #KXIPvsRR #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS