Srinagar’s Dal Lake once again has regained its charm of water sports activities after months of halt. Now, authorities have allowed several sports activities in the union territory as things are getting normal day by day.The water sports athletes took sigh of relief and participated in the event with full enthusiasm.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के डल झील में वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन चल रहा है. जिसको लेकर प्रतियोगियों में काफी उत्साह है। । बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और फिर कोविड की वजह से लॉकडाउन लगने से डल लेक में होने वाले वॉटर स्पोर्टस पर रोक लगा दी गई थी। एक बार फिर डल झील में वॉटर स्पोर्ट्स होने से कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे है. वही अब प्रतियोगी भी वॉटर स्पोर्टस में फुल जोश के साथ हिस्सा ले रहे है ।
#JammuKashmir #DalLake #WaterSports