छत्तीसगढ़ की पहली मान्यता प्राप्त पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में जिसे जोगी कांग्रेस भी कहा जाता है उसमें फूंट पड़ती नजर आ रही है. बता दें अब जोगी परिवार की कांग्रेस में घरवापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं जोगी के वोटरों पर अब दोनों सियासी पार्टियों की नजर है
#Chhattisgarh #Jogifamily #CMBupeshbaghel