प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यानी आज पीएम मोदी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार पटेल की आज 145वीं जयंती है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में एकता दिवस परेड का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने आज दोपहर में देश की पहली सीप्लेन सेवा की शुरुआत की।